रविवार, 27 मई 2018

छोड़ना ( 2 )

छोड़ना ( 2 )
--------------
इतना मुश्किल भी
नहीं होता छोड़ना

हम छोड़ देते हैं पहनना
दस वर्ष पुराना कोट
दो  वर्ष पुराने जूते
पांच वर्ष पुरानी कमीज़
जो अभी कहीं से भी
फटी नहीं है

रद्दी खरीदने वाले को
बेच देते हैं
तीस वर्ष से सहेज कर
रखी साहित्यिक पत्रिकाएं

कबाड़ी को दे देते हैं
बीस साल पुराना स्कूटर
जो अब भी काम दे जाता था
तीस - चालीस किक मारने के बाद

मुश्किल भी होता है
छोड़ते हुए भी छोड़ना
सहेज कर रख लेते हैं
चालीस वर्ष पुरानी
कलाई घड़ी जो चलती थी
हाथ से चाबी भरने पर
जिसके पुर्जे अब
कहीं नहीं मिलते शहर में

बहुत मुश्किल होता है
फिर भी छोड़ देते हैं
उन घरों में जाना
जिन घरों को बचपन से
समझते रहे अपना घर
            ----------
( " अभिनव संबोधन "  जनवरी' - मार्च' 2018)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें