कविता
यहाँ एक नगर था
यहाँ एक नगर था
कुछ आदमी रहा करते थे
कुछ औरतें गुनगुनाया करती थी
कुछ बच्चे खिलखिलाया करते थे
इधर इस मोड़ पर एक चौक था
घरों के बाहर चबूतरे थे
जहाँ घंटों बैठक जमा करती थी
ताश और चौसर चला करती थी
एक पेड़ था जिसकी छाँव में
धूप सुस्ताया करती थी
दीवारों पर चित्र हुआ करते थे
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
एक खामोश गीत सुनाई पड़ता था
जिसे ख़ामोशी खुद सुनाया करती थी
उधर उस मोड़ पर हाट था
ये पूरा नगर का नगर कैसे बाजार हो गया
ये इतने दूकानदार किस देश - विदेश से आये हैं
यहाँ एक नगर था उस नगर का क्या हुआ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें