कविता
--------------
समझ
--------------
जब तक वे एक - दूसरे को
नहीं समझते थे
तब तक वे
समझ ने की कोशिश में
एक - दूसरे के
नजदीक आते चले गए
जब वे एक - दूसरे समझ गए
तब समझ जाने के कारण
एक - दूसरे से
दूर होते चले गए
दूर ही नहीं होते चले गए
एक - दूसरे को
समझ लेने की
धमकी भी देते चले गए
-----------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें