कविता
------ --
राशि -फल
----------
मेरी राशि क्या है
मैं आज तक
तय नहीं कर पाया
यदि मैं जन्म दिनांक से
राशि तय करता हूँ तो
किस जन्म दिनांक से करूँ
वह दिनांक जो मेरे
हायर -सेकंडरी के प्रमाण पत्र में लिखी है
या वह जन्म दिनांक जो माँ बताया करती थी
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की कोई तिथि
यदि मैं नाम से राशि तय करूँ
किस नाम से तय करूँ
वह नाम जिस नाम से
मै जाना जाता हूँ -या
वह नाम जो मेरे पैदा होने के
तत्काल बाद रखा गया था -या
वह नाम जो घर परिवार में
पुकारा जाता है
सुना था कि
एक जन्म पत्री भी थी मेरी
जिसमे मेरा नाम कुछ और है
जन्म दिनांक कुछ और
बचपन में मुझे कभी
राशि देखने की जरूरत नहीं पड़ी
जब जरूरत पड़ी
जन्म पत्री कही खो चुकी थी
हर व्यावसायिक पत्र -पत्रिका में
प्रकाशित होता है राशि-फल
प्रति दिन - प्रति सप्ताह
एक ही राशि के लाखों लोगों का
एक ही भविष्य - फल
जिस मै बहुत हताश
उदास - निराश होता हूँ
पढने लगता हूँ तमाम जगह
प्रकाशित राशि-फल
किसी राशि से
मेरी राशि नहीं मिलती
किसी राशि में-फल में नहीं मिलता
मुझे जीवन का हल
{ " राजस्थान सम्राट " ५ अक्टूबर' २०१३ में प्रकाशित }
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें